Railway Technician Vacancy 2025: रेलवे में 6238 पदों पर भर्ती

Railway Technician Vacancy 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल) के 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड III के 6055 पद शामिल हैं।

इच्छुक एवं योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी 28 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें।

Railway Technician Vacancy 2025 – एक नजर में

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामटेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल, टेक्नीशियन ग्रेड III
कुल पद6238
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ28 जून 2025
अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
ऑफिशियल वेबसाइटrrbapply.gov.in
विज्ञापन संख्या02/2025

Railway Technician Vacancy 2025 जरूरी तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 27 जून 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जून 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025
  • संशोधन विंडो: 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025
  • स्क्राइब डिटेल सबमिशन: 11 अगस्त से 15 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द सूचित की जाएगी

पदों का विवरण (Category-wise)

  • पद, पद संख्या
  • टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल) – 183
  • टेक्नीशियन ग्रेड III –
  • कुल पद – 6238

वर्गवार पद वितरण:

  • सामान्य: 2630
  • EWS: 573
  • OBC: 1425
  • SC: 1020
  • ST: 586

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य, OBC, EWS₹500/-
SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, माइनॉरिटी, EBC₹250/-
  • भुगतान का तरीका: नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड

आयु सीमा (1 जुलाई 2025 के अनुसार)

पदआयु सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड I18 से 33 वर्ष
टेक्नीशियन ग्रेड III18 से 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतन (Pay Scale)

पदपे लेवलप्रारंभिक वेतन
टेक्नीशियन ग्रेड Iलेवल-5₹29,200/-
टेक्नीशियन ग्रेड IIIलेवल-2₹19,900/-

आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step)

  • rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Technician Vacancy 2025” नोटिफिकेशन पढ़ें।
  • पात्रता की जांच करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • नाम, DOB, मोबाइल, ईमेल डालकर OTP के ज़रिए अकाउंट बनाएं।
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  • फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Leave a Comment