Sarkari naukari April 2025 : अप्रैल महीने में राजस्थान और यूपी बिहार समेत कई राज्यों में बंपर भर्तियां निकली है और पुलिस कांस्टेबल, होमगार्ड, फिजियोथैरेपिस्ट जैसे कई पदों पर नौकरी के अवसर मिले हैं और योग्यता देखकर फटाफट आवेदन कर दे ।।

Highlights
▪️राजस्थान यूपी बिहार में एक लाख पदों पर भर्ती
▪️राजस्थान में 53749 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद
▪️बिहार में 19838 छपाई और 15000 होमगार्ड पद
Sarkari Naukari April 2025 : सरकारी नौकरी तलाश रे युवाओं के लिए अप्रैल का महीना बहुत ही जबरदस्त होता है क्योंकि इस महीने में अप राजस्थान बिहार समय तमाम हिंदी भाषा में राज्यों में करीब एक लाख पदों पर भारतीय निकलती है और इसमें राजस्थान में 53000 से अधिक पदों पर निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती बिहार में 19000 से अधिक पदों पर निकली सिपाही और 15000 होमगार्ड की भर्ती शामिल है इसके अलावा कपड़ा मंत्रालय सहित कहीं अन्य मंत्रालयों और विभागों में भी नौकरियां ही नौकरियां हैं,
आपका भी सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का होगा इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं या कर रही होंगी आप तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं कई पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीकी होती है आईए जानते हैं अप्रैल में निकली कुछ बड़ी भारतीयों के बारे में विस्तार से !!
1.चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 5375 पदों पर भर्ती
- संस्थान – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर
- उपनाम – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- आवेदन शुल्क – ₹600 राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एनसीएल यूज एसएससी सेंट और दिव्यांगों के लिए ₹400
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल2025
- आधिकारिक वेबसाइट – https://rssb.rajasthan.gov.in/
2.होमगार्ड के 15000 पदों पर वैकेंसी
- संस्थान – बिहार होमगार्ड निदेशालय
- पदों की संख्या – 15000
- नाम – होमगार्ड
- आवेदन शुल्क – ₹200 बिहार के एससी एसटी वर्ग महिलाओं के लिए ₹100
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025
- आधिकारिक वेबसाइट – onlinebhg.bihar.gov.in
3.फिजियोथैरेपिस्ट समेत 13998 पदों पर वैकेंसी
- संस्थान – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डजयपुर
- पदों की संख्या – 13998
- पद का नाम – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी फिजियोथैरेपिस्ट में अन्य पद
- आवेदन शुल्क – वर्ग अनुसार 400 से 600 रुपए भुगतान राज्य के निर्धारित मित्र की ओर से अन्य जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025
- आधिकारिक वेबसाइट – https://rssb.rajasthan.gov.in/
4.बिहार में 19838 सिपाही के पदों पर भर्ती
- संस्थान – केंद्रीय चयन पर्षद
- उपनाम – पुलिस कांस्टेबल सिपाही
- आवेदन शुल्क – 675 बिहार राज्य के एससी एसटी वर्ग महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए180 रुपए
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल2025
- ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट – https://csbc.bihar.gov.in/
5.बीएचयू मैं जूनियर क्लर्क की 199 वैकेंसी
- संस्थान का नाम – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूपी
- पदों की संख्या – 199
- पद का नाम – जूनियर क्लर्क
- आवेदन शुल्क – ₹500 एससी एसटी दिव्यांगों और महिलाओं के लिए निशुल्क
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025
- आधिकारिक वेबसाइट – bhu.ac.in
tags : Government jobs ! Rajasthan jobs ! Bihar jobs
- भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2025: ऑनलाइन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया
- Railway Technician Vacancy 2025: रेलवे में 6238 पदों पर भर्ती
- Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Yojana 2025: 4525 भर्ती
- LIC Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं को मिलेगा रोज़गार का मौका
- DLSA Para Legal Volunteers Vacancy 2025 – 10वीं पास करें आवेदन