sim_merge_scam – न तो OTP पूछेंगे, न लिंक भेजेंगे..करेंगे कॉल मर्ज

यह नया घोटाला है,भारत सरकार की NPSI को भी सकते में डाल दिया !!
Latest New Scam In India: ना ओटीपी पूछेंगे, ना लिंक भेजेंगे बस इस नई ट्रिक से आपके अकाउंट से सेंड लगा देंगे जी हां तू डाल डाल मैं पात-पात...!

यह मुहावरा आपने जरूर सुना होगा कुछ ऐसा ही स्कैमर और सुरक्षा एजेंसियों के बीच लंबे समय से गेम चल रहा है,

इस कैंपस कुछ समय बाद नए हथकंडे से स्कीम लेकर आते हैं
पुलिस और संबंधित साइबर सुरक्षा एजेंसी पब्लिक को अलर्ट कर देती है

अब इन दिनों इस कॉमर्स एक नए तरीके का ऐसा स्कीम लेकर आए हैं

जिसमें किसी को शक की गुंजाइश नहीं रहती है और आसानी से इस गेम का शिकार हो जाता है

इस नए इस गेम ने भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी NPCI को भी सकते में डाल दिया है

नतीजा NPSI को इस बाबत X पर अलर्ट मैसेज पोस्ट करना पड़ा,

इसमें न सिर्फ स्कैम से सावधान रहने को कहा बल्कि इससे बचने के टिप्स भी सुझाए गए हैं,

अगर आप भी यूपीआई या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं

तो इस नए इस गेम के बारे में जानना बहुत जरूरी है यह है

कॉल मर्ज स्कीम इस स्कैम्स में यूजर्स को कॉल मर्ज करने के लिए कहते हैं

उनकी जानकारी के लिए ही ओटीपी हासिल कर लेते हैं

एक बार ओटीपी मिल गया तो बैंक अकाउंट खाली करने में उन्हें जरा भी देर नहीं लगती।


कैसे करते हैं यह सब लिए जानते हैं : सबसे पहले आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आता है

कॉल करने वाला दावा करता है कि उसने आपका नंबर किसी जानकार से लिया है

फिर वह कहता है कि वह पहले से ही आपके किसी परिचित से बात कर रहा है और आपको भी कॉल मर्ज करने को कहता है

इतने में एक कॉल आपके मोबाइल पर आती है जैसे ही

आप कॉल मर्ज करते हैं आपका कॉल बैंक के ओटीपी वेरीफिकेशन कोड से जुड़ जाता है

इसके बाद आपके फोन पर आने वाले ओटीपी साइबर स्कैमर्स के पास पहुंचने लगते हैं..और वह आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं

एनपीसीआई ने किसी भी अनजान कॉल को मर्ज करने से मना किया है

और ऐसे फ्रॉड कॉल की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने की सलाह दी है…


दिल्ली पुलिस के साइबर ऑफिसर के मुताबिक डिजिटल पेमेंट करने के लिए

ओटीपी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज या फिर कॉल के जरिए मिलता है इसके अंदर से

आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए ओटीपी के लिए कॉलिंग वाला ऑप्शन चुनते हैं,

फिर आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाता है..और ओटीपी सुनकर अकाउंट या कार्ड से पैसे निकाल लिए जाते हैं

यह कॉल मर्जिंग स्कैन से स्कैमर्स लोगों को जॉब, इंटरव्यू या इवेंट के नाम पर कॉल करतेहैं कहते हैं

कि उनका नंबर आपके किसी दोस्त या जानने वाले से मिला है इसके बाद इसके अंदर लोगों को भरोसा दिलाने के लिए कहते हैं

कि दूसरे नंबर से आपके दोस्त कॉल कर रहे हैं आप कॉल की मर्ज करके कंफर्म कर सकते हैं

दरअसल यह कोई दोस्त नहीं होता यह इस कॉमर्स होते हैं और आपके अकाउंट से पैसे उड़ाने का एक तरीका नए हथकंडे अपनाया है !!

Leave a Comment